किसानों में उत्साह रहेगा तो देश महाशक्ति के रूप में उभरेगा : नीरज कुमार

पटना, 4 दिसंबर . जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को से बातचीत की. उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किसानों से किए गए अधूरे वादों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी.

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देश में संवैधानिक पद पर हैं. उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चिंता जताई है. हालांकि, किसान संगठनों और कृषि मंत्री के बीच पिछले समझौतों या उनसे जुड़े मसौदों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, इतना समझते हैं कि किसानों की जो भी भावना है, उनके साथ बातचीत की जानी चाहिए. किसान के मन में पीड़ा और दुख नहीं होना चाहिए. किसानों में उत्साह रहेगा तो देश महाशक्ति के रूप में उभरेगा.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि संभल में जो दुखद घटना हुई. यह सबके लिए चिंता का विषय है. संभल में निषेधाज्ञा लागू है. ऐसी स्थिति में हर राजनीतिक दल को केवल राजनीतिक इच्छापूर्ति के लिए नहीं जाना चाहिए. जिला प्रशासन ने वहां पर किस आधार पर निषेधाज्ञा लगाया है, यह तो प्रशासन के लोग ही बता सकते हैं. राजनीतिक दलों को अपनी इकाइयों को इस संदर्भ में लगाया जाना चाहिए, जिससे समाज में अमन-चैन कायम रहे. संभल की घटना ने समाज में अमन-चैन बाधित करने का संकेत दिया है. हम लोगों को अमन-चैन कायम रखने के लिए काम करना चाहिए.

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल की यात्रा करना चाहते थे. लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भाजपा न्याय की आवाज से डरती है. भाजपा इंसानियत और मोहब्बत से डरती है. भाजपा भाईचारे और एकता से डरती है. भाजपा अपने ‘नफरत के बाजार’ को बचाने के लिए ‘मोहब्बत के हर सन्देश’ को बैरिकेड कर देना चाहती है. लेकिन, न तो मोहब्बत का सन्देश रुकेगा, न ही सच्चाई की आवाज दबेगी.

डीकेएम/एबीएम