बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में दिक्कत है तो विशेष पैकेज दे केंद्र सरकार : विजय चौधरी

पटना, 22 जुलाई . वित्त राज्यमंत्री विजय चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. इस पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने अपनी बात रखी.

जेडीयू नेता विजय चौधरी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “आप लोगों ने हमारी मांगों को सही ढंग से देखा-समझा नहीं है . हम लोग चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. अगर विशेष राज्य के दर्जा देने में दिक्कत है तो हमें विशेष पैकेज मिले.”

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे मांगने का औचित्य है कि हम लोगों ने अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस देश के अन्य प्रदेशों से तेज गति से प्रगति की है. हम लोग अपने सीमित संसाधन से तो पूरी तरह से विकास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम गरीब हैं. इसलिए हम लोगों को विशेष सहायता और विशेष मदद की जरूरत है. जिसका प्रावधान संविधान और नीति आयोग के मैंडेट में है. इसलिए हम लोग कह रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा अगर संभव नहीं है तो विशेष पैकेज ही दे.

इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को फैसला लेकर एनडीए सरकार का साथ छोड़ देना चाहिए और हमारे साथ आना चाहिए. इसको लेकर विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही फैसला लेकर एनडीए के साथ गए हैं. हम लोग इसको लेकर आशान्वित हैं कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी.

एससीएच/जीकेटी