जनता की समस्याओं का निदान होता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आती है : नितिन नबीन

पटना, 24 जून . बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने Tuesday को पटना में Chief Minister समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान होता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आती है. हम जनप्रतिनिधियों का काम है कि जनता के चेहरे पर मुस्कान ला सकें.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नबीन ने बांकीपुर विधानसभा में मिठापुर स्थित गौरेया मठ के पास पथ का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि लोगों की पुरानी मांग थी. उन्होंने बताया कि आज तीन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. मिठापुर के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि Chief Minister समग्र विकास में बड़ी राशि पटना को स्वीकृत हुई थी. Chief Minister समग्र विकास योजना के तहत 320 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाएं पटना के विकास में नया आयाम जोड़ेंगी. जनता की समस्या का समाधान होता है तो लोग खुश होते हैं.

उन्होंने पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के ‘जान को खतरा’ वाले बयान को लेकर कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें परिवार से खतरा है या पार्टी से खतरा है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता से तो खतरा नहीं है, लेकिन परिवार और पार्टी से उन्हें जरूर खतरा है.

बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कुछ ही दिनों पहले अपने पुत्र और विधायक तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इधर, बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर भी लिखा, “आज बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत नरेंद्र भारती मंडल स्थित सीता शरण लेन में ‘Chief Minister समग्र शहरी विकास योजना’ के तहत 42.93 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित भूगर्भ नाला एवं पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय निवासियों के साथ किया. इस अवसर पर वार्ड संख्या 19 की पार्षद शारदा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे. बांकीपुर के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है.”

एमएनपी/एएस