अगर ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान नहीं संभला, तो दंगे की स्थिति पैदा हो सकती है: संजय निरुपम

Mumbai , 26 सितंबर . शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने Friday को ‘आई लव मोहम्मद अभियान’ को लेकर आशंका जताई कि समय रहते स्थिति को नहीं संभाला गया, तो पूरे देश में दंगे की स्थिति पैदा हो सकती है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ के जरिए पूरी सामाजिक स्थिति को प्रदूषित करने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर मुस्लिम नौजवानों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. मुझे लगता है कि इस अभियान को रोकने की जरूरत है. यह हिंदुस्तान के सामाजिक वातावरण को खराब करने की साजिश है. अब इसे हाथ पर हाथ धरे बैठे देखा नहीं जा सकता है. इसी को देखते हुए हमारे संत समाज की तरफ से आई लव महाकाल का अभियान शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर India एक सनातनी देश है. यहां पर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. ऐसी स्थिति में यहां पर ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे अभियान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इस बात की प्रबल आशंका है कि इस अभियान के जरिए समाज में वैमनस्यता स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों की शुरुआत होगी, तो उससे समाज में स्थिति प्रदूषित हो सकती है.

इसके अलावा, उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से India पर 50 फीसद टैरिफ लगाए जाने की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी President को यह बात समझनी होगी कि उनकी ओर से India पर लगाए गए टैरिफ का असर अमेरिकी उपभोक्ताओं पर ही होगा, क्योंकि India की ओर से भी अमेरिका को कई ऐसी वस्तुएं भेजी जाती हैं, जो उनकी जरूरतों की होती हैं. ऐसी स्थिति में आप यह नहीं कह सकते हैं कि इससे सिर्फ India को ही असर होगा, बल्कि इसका दूसरा पहलू यह है कि अमेरिका को भी इसका असर पड़ेगा.

साथ ही, संजय निरुपम ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि हमें महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान होगा और हमारी Government ने अब तक महिलाओं के विकास पर ध्यान भी दिया है. आप लोगों को याद होगा कि जब Maharashtra में चुनाव होने वाले थे, तब भी हमने महिलाओं के खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए थे. हमारी Government का हमेशा से ही यही सिद्धांत रहा है कि अगर आप समाज का सर्वांगीण विकास चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको महिलाओं के विकास पर ध्यान देना होगा. बिना महिलाओं के विकास के हम समग्र विकास की अवधारणा की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं. इससे हमारे समाज की महिलाएं ताकतवर होंगी.

उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने जिस तरह से बिहार की महिलाओं के खाते में डायरेक्टर 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं, उसका हम स्वागत करते हैं. निश्चित तौर पर इस कदम से बिहार में एनडीए की जीत का मार्ग प्रशस्त होगा. लोगों का एनडीए Government की ओर रुझान बढ़ा है. देश आज की तारीख में एनडीए को उम्मीद की नजरों से देख रहा है.

एसएचके/डीएससी