महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से करेंगे बाहर : तेजस्वी यादव

पटना, 27 अप्रैल . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा तथा ताड़ी व्यवसाय से जुड़े मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे.

राजधानी पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा कि बिहार के कई क्षेत्रों में ताड़ी का व्यवसाय होता है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो इस व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार में रहने के दौरान कई बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ उन्होंने शराबबंदी कानून से ताड़ी के व्यवसाय को अलग करने की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद के कारण यह संभव नहीं हो सका. उन्होंने कहा, “आगामी चुनाव में हमारी सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी से अलग कर दिया जाएगा.”

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शराबबंदी कानून से सबसे ज्यादा उत्पीड़न पासी समाज का हुआ है. कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. लोगों ने शिकायत की है कि उनके पुश्तैनी पेशे को बंद करा दिया गया है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जाति आधारित गणना में पासी समाज की जनसंख्या एक प्रतिशत है और पासी समाज के 76 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं.

राजद नेता ने शराबबंदी कानून पर ही प्रश्न उठाते हुए कहा कि इसके तहत सबसे ज्यादा पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और आदिवासी समाज के लोगों को निशाना बनाकर जेल भेजा जा रहा है. स्थिति यह आ गई है कि कई लोग पैसे नहीं रहने के कारण जमानत भी नहीं करा पा रहे हैं. पुलिस भी शराब के नाम पर घरों में घुस जाती है और लोगों का शोषण कर रही है. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की ‘नीरा’ योजना भी फ्लॉप हो गई है.

तेजस्वी यादव ने पासी समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब जरूरत है कि सरकार को वोट से चोट दिया जाए और महागठबंधन की सरकार बनाई जाए. उन्होंने कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने से इस व्यवसाय में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने लबनी (ताड़ी रखे जाने वाला मिट्टी का बर्तन) भी उठाया.

एमएनपी/एकेजे