Patna, 14 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने Saturday को कहा कि राज्य में महागठबंधन की Government बनी तो प्रदेश में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू होगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे झूठी पार्टी बताया.
तेजस्वी यादव Patna में आयोजित पाल महासम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा देने जाने के लिए अभिभावकों से पैसा लेने पड़ते हैं. लेकिन, जब महागठबंधन की Government आएगी, तो परीक्षा देने के लिए आने-जाने का खर्च Government वहन करेगी.
Patna के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पाल सम्मेलन में पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव को समुदाय की ओर से एक जीवित भेड़ उपहार भेंट की गई. तेजस्वी यादव ने मंच पर उस भेड़ को सहज भाव से स्वीकार किया. इस कार्यक्रम में भेड़ को पाल समाज की पारंपरिक आजीविका और पहचान का प्रतीक माना गया. बताया गया कि तेजस्वी सम्मेलन से जाने के दौरान भेड़ को भी साथ ले गए.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दुख होता है कि बिहार सबसे गरीब राज्य है और सबसे अधिक पलायन यहां से हो रहा है. इस प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. 20 साल से नीतीश कुमार Chief Minister हैं, लेकिन बिहार का क्या विकास हुआ?
उन्होंने कहा कि बिहार में आम लोग अफसरशाही से परेशान हैं. भाजपा को बड़ा झूठा पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि बिहार में कब और कहां गोली चल जाए, कोई नहीं जानता. बिहार अब सुरक्षित हाथों में नहीं है. जनता अब 20 साल पुरानी Government को नहीं चाहती है. अब गाड़ी बदलने की बारी है.
उन्होंने पाल समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब बिहार को बदलने के लिए साथ दीजिए.
–
एमएनपी/डीएससी