अगर सरकार औरंगजेब की कब्र हटाना चाहती है तो इसे जरूर हटाए : प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली, 10 मार्च . मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने को लेकर दिए सीएम देवेंद्र फडणवीस की मांग ने तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर अब शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो करें, उन्हें ऐसा करने से किसने रोका है.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने से बातचीत में कहा, “उनको (सरकार) औरंगजेब की कब्र कानून के मुताबिक हटाना है तो इसे हटाइए, उनको ऐसा करने से किसने रोका है. वह लगातार इसे हटाने की बात करते हैं. अब वह सत्ता में आ गए हैं तो उन्हें हटवाना चाहिए. मुझे लगता है कि उनके बोलने और करने में अंतर है, क्योंकि भाजपा बातें कर-करके मुद्दों को उठाती है. जब काम करने की बारी आती है तो वह अपना मुंह छुपा लेते हैं. यही काम महाराष्ट्र में लाड़की बहनों के साथ हो रहा है और दिल्ली में भी महिलाओं के साथ यही हो रहा है.”

विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए बयान पर प्र‍ियंका चतुर्वेदी ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं विदेश मंत्री जयशंकर को बधाई देना चाहती हूं, जो देश के ऐसे विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे पर बेबाकी से बात रखी. मैं उम्मीद करती हूं कि वह ऐसे ही बेबाकी के साथ देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के साथ बात करके पीओके को भारत में मिलाएंगे. साथ ही पीओके में जो आतंकी सोच वाले लोग बैठे हैं, उनका सफाया करेंगे.”

उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहूंगी और उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगी कि पूरे देशवासियों को उन्होंने एक खुशखबरी दी. वह मेहनत की वजह से जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी भी कमाल की थी, एक कप्तान का लगातार 24 आईसीसी मैच में से 23 जीतना उनकी कप्तानी को दिखाता है. मैं कोच गौतम गंभीर को बधाई देती हूं, इसके अलावा हमारे बॉलर, बल्लेबाज सभी ने बेहतरीन काम किया है. यह जीत हमेशा याद रहेगी.”

एफएम/