महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं, तो आम लोगों की सुरक्षा की बात कैसे की जा सकती है: अनिल देशमुख

नागपुर, 3 मार्च . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि राज्य में केंद्रीय मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की बात कैसे की जा सकती है.

अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ होती है. छेड़छाड़ होने के बाद शिकायत की जाती है, फिर भी कार्रवाई नहीं होती. जब कार्रवाई नहीं हुई तो खुद केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे बेटी के साथ थाने गईं. उन्होंने वहां जाकर पूछा कि शिकायत करने के बाद कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यह हालत केंद्रीय मंत्री की है तो आम लोगों की क्या हालत होगी. यह बहुत बड़ा सवाल आज महाराष्ट्र की जनता के सामने है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को महाराष्ट्र में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकना चाहिए. कानून-व्यवस्था की स्थिति महाराष्ट्र में अच्छी हो, उसके लिए प्रयास करना चाहिए. पुलिस का खौफ महाराष्ट्र में नहीं है, इसलिए लोग इस तरीके की घटना को अंजाम दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की जो हिम्मत करता है, तो आम आदमी के बच्चों के साथ छेड़खानी क्यों नहीं करेगा. इसके बारे में राज्य सरकार को सोचना चाहिए. कानून-व्यवस्था की स्थिति किस तरीके से सुधारे, इसके ऊपर काम करना चाहिए.

बता दें कि हाल में केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़खानी की घटना जलगांव में आने वाले मुक्ताईनगर के मेले में हुई थी.

एफजेड/