संविधान बचा तो हम सब लोग बचेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली, 1 दिसंबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान की रक्षा के लिए आयोजित महारैली को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर संविधान को बचाने की बात कही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि आज ऐतिहासिक समय है. जब हम लोगों को किसी चीज को हासिल करना है तो एकता होनी बहुत जरूरी है. जब तक एकता नहीं आएगी, तब तक आप लोग कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मैं इसलिए कह रहा हूं कि अगर हम टुकड़े टुकड़ों में बाटेंगे और कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक नहीं होंगे, तब तक हम कोई चीज हासिल नहीं कर सकते. आपका एक संगठन नहीं, देश के सभी संगठन चाहते हैं कि इस देश में संविधान को बचाना चाहिए.

संविधान बचा तो हम सब लोग बचेंगे. इसलिए हमको एक रहकर इस संविधान को बचाना होगा और हर पार्टी के लोग अपने-अपने हिसाब से काम कर रहे हैं. उसके साथ ही हमको लोकतंत्र को भी बचाना है. लोकतंत्र नहीं बचेगा तो आपकी हिस्सेदारी नहीं बढ़ेगी. संविधान बाबा साहेब अंबेडकर की देन है. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1922 में एक कांग्रेस के अधिवेशन में रेज्युलेशन पास किया था. उन्होंने आजादी के बाद हम सभी लोगों को वयस्क मताधिकार देंगे, उस वक्त ब्रिटिश के जमाने में सिर्फ चंद लोग वोटर्स थे.

एफजेड/