‘तेजस्वी अगर ईंट और राइफल चलाएगा तो उसे कोई नहीं छोड़ेगा’ : गिरिराज सिंह

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर . बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि “मुसलमानों को बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे”. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को उनके बयान को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राजद नेता “रोहिंग्या और आतंकवाद के प्रेमी” हैं.

केंद्रीय मंत्री ने से बात करते हुए कहा, “घुसपैठियों और रोहिंग्याओं से इतना प्रेम है, जिन हिंदुओं की बहू-बेटियों को रोहिंग्या परेशान करते हैं, उनसे इनको कोई प्रेम नहीं है. मैं वहां छह दिन तक गया और कहीं कोई दंगा नहीं हुआ. दोनों बाप-बेटे दंगा भड़काना चाहते हैं.”

भाजपा नेता ने कहा, “ये ईंट से ईंट किसका बजा देंगे? मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये दोनों बाप-बेटे इतने फ्रस्टेशन में क्यों है? अगर उन्होंने कहा होता कि आज कोई बाहरी रोहिंग्या बिहार आता है तो ईंट से ईंट बजा देंगे, तो यह बात कहीं न कहीं शोभा देती. ये तो रोहिंग्या और घुसपैठियों के लिए दूसरों की ईंट से ईंट बजा देंगे और राइफल चला देंगे. तो इन्हें क्या लगता है कि और कोई यहां पर बैठा रहेगा. वे वोट बैंक के सौदागर हैं. उन्हें हिंदुओं के वोट पर भरोसा नहीं है. यही सेक्युलरिज्म का मतलब है. मुसलमानों के पक्ष में बोलो, उनका वोट लो, यही सेक्युलरिज्म है. यही अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का एजेंडा है.”

बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बात भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर कही है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं ने सीमांचल इलाके में जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं की, बल्कि वे एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सीमांचल के कुछ जिले मुस्लिम बहुल हैं. गिरिराज सिंह का सीमांचल दौरा घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को खत्म करने को लेकर था. बिहार की राजनीति में मुस्लिम मतदाता हमेशा से राजद के पक्ष में वोट करते रहे हैं. इसीलिए, तेजस्वी यादव ने मुसलमानों के समर्थन में ऐसा बयान देकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.

आरके/एकेजे