नई दिल्ली, 21 जनवरी . एक्टर और आम आदमी पार्टी के नेता संदीप मेहता ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह हुए हमले के संदर्भ में मंगलवार को कहा कि अगर सैफ अली खान जैसे बॉलीवुड सितारे पर हमला हो सकता है, तो सामान्य लोगों के साथ क्या होगा?
संदीप मेहता ने कहा कि यदि सैफ अली खान के साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी भी आम आदमी के साथ कुछ भी हो सकता है.उन्होंने कहा, “मैं मुंबई का नागरिक होने के नाते, आम आदमी पार्टी का उपाध्यक्ष होने के नाते और एक कलाकार होने के नाते यह जिम्मेदारी महसूस करता हूं कि इस मुद्दे को उठाया जाए.”
उन्होंने कहा कि आप की मुंबई प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने भी यही सवाल उठाया है कि आम जनता का क्या होगा? उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सच सामने लाने की अपील की और कहा कि जो जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले.
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र पर संदीप मेहता ने कहा कि ऐसे मामलों में बड़े नेताओं से सवाल पूछने चाहिए, क्योंकि यदि किसी बड़े कलाकार के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों के साथ कुछ भी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि सैफ पर हमले का मामला एक न्यायिक मामला है और उम्मीद है कि न्यायालय तथा पुलिस समय पर इस मामले की सही जानकारी देगी और जो भी जरूरी कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एलजी ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में दिल्ली में हो रही आपराधिक गतिविधियों में बांग्लादेशियों की संलिप्तता पर चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में एक मिशन शुरू कर दिल्ली में रह रहे सभी बांग्लादेशियों को चिह्नित करने के लिए कहा है.
–
एसएचके/एकेजे