राजद-कांग्रेस की सरकार आई, तो सिर्फ रंगदारी और कट्टा ही देखने को मिलेगा : अनुराग ठाकुर

Patna, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP MP अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए राजद-कांग्रेस की सत्ता को ‘रंगदारी’ और ‘कट्टा’ करार दिया है.

BJP MP ने कहा कि बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव से लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक सभी महिला विरोधी हैं.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राजद-कांग्रेस की Government आ गई, तो यहां सिर्फ रंगदारी और कट्टा ही देखने को मिलेगा. लेकिन बिहार की जनता कभी ऐसा नहीं होने देगी. जनता एनडीए के विकास के साथ खड़ी है.

बिहार चुनाव को लेकर ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार में एक ही आवाज गूंज रही है ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए Government.’

उन्होंने एनडीए Government की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है. प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया गया है और अगले पांच सालों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है.

ठाकुर ने कहा कि बिहार के हर गांव में सड़कें बन रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हो रहा है. अब Narendra Modi और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए Government ने महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपए ट्रांसफर करना भी शुरू कर दिया है. लेकिन, महागठबंधन के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि महिलाओं का सम्मान किया जाए.

BJP MP ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग से इस 10,000 रुपए के लाभ को रोकने की मांग का जिक्र करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान महागठबंधन ने कुछ नहीं किया और महिलाओं को उनके अधिकार देने में पूरी तरह विफल रहा. महागठबंधन के लोग महिलाओं का सम्मान ही नहीं चाहते. लालू-तेजस्वी-राहुल सभी महिला विरोधी हैं, इसलिए ही वे 10 हजार रुपए को रोकने की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस की Government में तो रंगदारी और कट्टा ही मिलने वाला है.

डीकेएम/एएस