राहुल गांधी का सुझाव मानते तो लोगों को कठिनाई कम होती : कृष्णा अल्लावरु

Patna, 4 सितंबर . GST स्लैब में किए गए सुधार पर देशभर में खुशी की मौहाल है. इस पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने दावा करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के सुझाव को Government पहले मान लेती तो लोगों को कठिनाईयों का सामना कम करना पड़ता.

Patna में से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि GST स्लैब में सुधार के लिए राहुल गांधी ने केंद्र Government को 2016 में सुझाव दिया था. उस सुझाव पर Government ने ध्यान नहीं दिया. आज 9 साल बाद उसे लागू किया गया है. हम Government के इस कदम का स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र Government हमारी बात मानती और 9 साल पहले GST स्लैब में सुधार करती तो बहुत लोगों को आराम होता. 10 साल से जो कठिनाई लोग झेल रहे थे, उससे निजात मिलता.

पीएम मोदी के खिलाफ दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में Thursday को बिहार बंद बुलाया गया. इस पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि भाजपा के नेता भी अपनी जुबान से अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, हम उनके बयानों की भी निंदा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान किसी ने अपशब्द कहे हैं, तो उसकी भी निंदा की जाती है.

अल्लावरु ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य जनता की आवाज सुनना और उनके वोट के अधिकार को सुरक्षित रखना है.

उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस और महागठबंधन लगातार संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि यह जनता के अधिकारों पर हमला है.

बता दें कि GST स्लैब में सुधार को लेकर कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि Government कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने झुक गई है. एक वीडियो social media पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत के सामानों पर GST को सरल बनाने की मांग राहुल गांधी की ओर से की गई थी. जिसे केंद्र Government ने मान लिया है. हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर स्लैब हटा लिया गया है. कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले जाति-जनगणना को लेकर भी Government को राहुल गांधी के आगे झुकना पड़ा.

डीकेएम/जीकेटी