पाकिस्तान तनाव बढ़ाना चाहता है, नहीं संभला तो अंजाम भुगतेगा : सांसद मनीष तिवारी

दिल्‍ली, 9 मई . भारत- पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव पर देश दुनिया की निगाह है. ऑपरेशन सिंदूर की बौखलाहट भारत पर असफल हवाई हमलों से करने की कोशिश में है. भारत भी अलर्ट मोड में है. इस बीच, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पाकिस्तान की नीयत पर शक जताते हुए कहा कि वो अपनी हरकतों से केवल तनाव को बढ़ाना चाहता है.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को गुरुवार की रात नेस्तनाबूद कर दिया. इसके लिए सेना और एंटी मिसाइल को संचालित करने वाले कर्मी बधाई के पात्र हैं. पाकिस्तान आतंकवाद प्रायोजित करने का षड्यंत्र पिछले कई दशकों से रचता आ रहा है. लेकिन उसे अब समझ लेना चाहिए कि अगर वह इसे बंद नहीं करता तो परिणाम और भी भयावह हो सकते हैं. पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का मूलभूत ढांचा ध्वस्त करना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं करता है तो इसका परिणाम जो अब भुगत रहा है, आगे भी भुगतेगा.

चंडीगढ़ में प्रशासन आम देशवासियों को सजग और सतर्क रहने के लिए कहा है.

सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में सायरन बजने को लेकर कहा कि सभी लोगों को शांति बनाए रखने की जरूरत है. लोगों को प्रशासन की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए.

गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, “यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय – सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त – अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.

गुरुवार रात को पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों – फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट की सूचना मिली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के कुछ सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. वहीं, पंजाब पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं.

एएसएच/केआर