लखनऊ, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर का ऐलान हो गया. अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सख्त लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान अपना लहजा नहीं बदलेगा, तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे बाद सीजफायर का उल्लंघन कर दिया, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है.
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने समाचार एजेंसी से कहा, “भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हो गया, लेकिन इसके बावजूद जहां तक प्रतिबंध हैं, वे प्रतिबंध लागू रहेंगे. अगर पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलेगा, तो उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सरकार ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में कोई आतंकवादी घटनाएं होंगी, तो उसे भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा.”
उन्होंने कहा, “सीजफायर के बाद पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे, उन्हें सजा दे. लेकिन अगर वे आतंकियों को पालते रहेंगे, तो पाकिस्तान को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा, “भारत सदैव शांति का पुजारी रहा है. हमने पूरी दुनिया में शांति की पहल की. लेकिन अगर भारत के ऊपर कोई नजर उठाएगा, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं, आतंकी गतिविधियों के संदर्भ में तो भारत की नीति बिल्कुल साफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा है कि न आतंकी और न उसे पालने वाले को छोड़ेंगे. पाकिस्तान ने जो गलती की, उसकी सजा उसे दी गई.”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने जो कुछ किया, भारतीय सेना ने उसका करारा जवाब दिया. आज जब पाकिस्तान ने माना कि वह भारत से लड़ाई नहीं लड़ सकता और हमारी सेना के सामने वह कमजोर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान को कोई समर्थन नहीं है, जिसका मतलब साफ है कि उसने गलती की है. ऐसे में गलती का कबूलनामा करने के बाद पाकिस्तान ने शांति की बात कही है. भारत सरकार ने भी अपनी नीति के तहत उसका उत्तर दिया है. लेकिन संदेश साफ है कि अगर पाकिस्तान किसी भी क्षण गलती करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है. हालांकि सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती शहरों में ड्रोन, मिसाइल हमले की कोशिश की गई और सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
–
एससीएच/एकेजे