पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ कुछ भी किया तो उसे भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा : संजय निरुपम

मुंबई, 7 मई . शिवसेना प्रवक्‍ता संजय निरुपम ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान इस कार्रवाई पर कोई पलटवार करता है तो भारत की तरफ से और भी भयानक कार्रवाई की जाएगी.

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को पोछने का काम किया है. ऑपरेशन सिंदूर निश्चित तौर पर यह एक सराहनीय काम है.

उन्होंने कहा कि पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई चाहता था. देश चाहता था कि सेना के जवान पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करें. भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

उन्होंने आगे कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क ने इस कार्रवाई के खिलाफ बदला लेना चाहा तो भारत की तरफ से आगे की कार्रवाई और भयानक होगी. उनसे मेरा यही कहना है कि वह आतंकियों के ठिकाने बताएं, उन्हें भारतीय सेना तबाह कर देगी. सच कहूं तो आज ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम में मारे गए लोगों को सुकून मिला है.

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे. यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में था. इसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए, जबकि आगे की स्थिति से बचने के लिए संयम बनाए रखा गया.

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने सभी नागरिकों से मॉक ड्रिल में भाग लेने और सरकार की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के 244 जिलों में यूनिट्स को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. सिविल डिफेंस स्टाफ को युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत इस समय पाकिस्तान के साथ संभावित युद्ध की स्थिति में है. भारत सरकार ने एयरपोर्ट्स पर सिविल ऑपरेशन्स को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है.

एएसएच/केआर