मायावती साथ देतीं तो भाजपा कभी चुनाव नहीं जीत पाती : राहुल गांधी

रायबरेली, 20 फरवरी . उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें. अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात की.

राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम ने नींव रखी. बहनजी ने काम किया. यह मैं भी मानता हूं. मेरा सवाल है, बहन जी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे, बहन जी भाजपा के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें. लेकिन, मायावती जी किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं. इस बात का हमें काफी दुख है. अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीतती.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था. विचारधारा आपकी है, संविधान आपने दिया, मगर जहां भी आप जाते हैं, आपको कुचला जाता है. सबसे पहले आपको समझना होगा. इस देश में हर रोज आपके खिलाफ अत्याचार और आक्रमण हो रहा है. देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. अंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित बनो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो. दलित समाज को इसी तरह अपने हक को प्राप्त करना होगा.

उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा रहा है. देश में दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है, लेकिन इसके अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं. संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है. देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ाई है. केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे, तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है. महाकुंभ जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने नमस्कार किया और आगे बढ़ गए.

विकेटी/एबीएम