पटना, 14 फरवरी . राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हमारे रहते बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती. अब उनके इस बयान को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.
केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव भविष्यवक्ता हैं, तो उन्हें अपना भविष्य बताना चाहिए. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि वे भविष्यवक्ता हैं तो अपने घर में क्या चल रहा है, यह क्यों नहीं बताते?
मांझी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी, और 225 सीटों पर जीत सुनिश्चित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जीत के लिए तैयारी कर रहे हैं और 24 फरवरी को भागलपुर में उनका दौरा होने जा रहा है.
जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया है. मांझी ने कहा, “मैं इसका समर्थन करता हूं. कोई भी बिहार का नागरिक या भारत का नागरिक राजनीति में आ सकता है, यह सभी का अधिकार है.”
जीतन राम मांझी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले का समर्थन किया है. मांझी ने कहा कि मणिपुर में कुछ दिनों से कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बन गई है. ऐसे में मौजूदा हालात को सुधारने के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है. एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं चल रही थीं और ऐसे में कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना एक सही निर्णय है. मुझे उम्मीद है कि राज्य में शांति जल्द बहाल होगी.
हिंसाग्रस्त मणिपुर में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के चार दिन बाद गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.
उल्लेखनीय है कि गत 9 फरवरी को एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इंफाल राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा था.
–
एकेएस/एकेजे