चंडीगढ़, 21 नवंबर . हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने गुरुवार को से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान के बाद आ रहे एग्जिट पोल के रुझानों और हिमाचल सरकार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा कि एग्जिट पोल अलग-अलग रुझान दिखा रहे हैं, कोई ‘एनडीए’ को बढ़त, तो कोई ‘इंडिया’ गठबंधन को आते हुए दिखा रहे हैं, ये उनके मनोरंजन का साधन बन चुके हैं. हरियाणा में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बना रही थी, लेकिन जादू हो गया. ऐसे में ऐसा जादू महाराष्ट्र और झारखंड में नहीं हो जाए. अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ होगा, तो दोनों जगह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांग्रेस शासित हिमाचल सरकार पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि वह (भाजपा) अपने दोषों को छिपाते हैं, यह नहीं बताएंगे कि जब जयराम ठाकुर हिमाचल के मुख्यमंत्री थे, उस समय बिजली विभाग का कितना पैसा बकाया था. सारी परेशानी उन्हीं के समय की है, कांग्रेस के शासन को बहुत कम समय हुआ है. वो खुद जिसके लिए दोषी हैं, उसके लिए कांग्रेस को दोष दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हिमाचल की कांग्रेस सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश रच रही है. जो भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए, हिमाचल के मुख्यमंत्री कर रहे हैं.
भाजपा निशाना साध रही है कि कांग्रेस खटाखट की बात करती थी, लेकिन अब हिमाचल के हालात ठीक नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सारी चीजें सामने आएगी, तो उसमें भाजपा की ही भागीदारी मिलेगी. सारी गड़बड़ी उनकी सरकार के समय हुई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजों से पहले हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था, जिसमें कांग्रेस के 14 सीटों को लूज करने की बात कही गई थी. मैसेज में दावा किया गया था कि भाजपा 14 विधानसभा सीटों के ईवीएम को हैक करके जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बारे में दीपक बावरिया को पता है, सबूत पेश करने के समय पर देखा जाएगा कि मैसेज किसने भेजा था, हम उसका नाम उजागर नहीं कर सकते, अगर ऐसा करेंगे को उसकी जान को खतरा हो सकता है.
–
एससीएच/एबीएम