नई दिल्ली, 25 नवंबर . आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि हमारी पार्टी को इतना पसंद किया जाता है कि आज हर वर्ग के लोग ‘आप’ से जुड़ना चाहते हैं. हम लोग हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. सच्चाई यह है कि भाजपा डरी हुई है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव की घोषणा से पूर्व 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों से जुड़ी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि ‘रेवड़ी’ पर चर्चा के दौरान करीब 65 हजार बैठकें होंगी. इन बैठकों में हम दिल्ली की जनता को बताएंगे कि भाजपा इस चुनाव में कोशिश कर रही है कि दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उन्हें रोक दिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त सुविधाओं के खिलाफ हैं. अगर भाजपा गलती से दिल्ली चुनाव जीत गई तो लोगों को मिल रही फ्री की सुविधाएं बंद कर देगी.
चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कई प्रमुख नेता हमारी पार्टी छोड़कर चले गए, लेकिन उससे भी अधिक प्रमुख नेता हमारे साथ आए हैं. सभी का स्वागत है. कुछ लोग चले गए हैं, जबकि कई नए लोग शामिल हो रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
26 नवंबर को आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े सवाल पर ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा कि जनता से आम आदमी पार्टी को बहुत प्यार और स्नेह मिला है. पार्टी को इतना प्यार इसलिए मिला है क्योंकि आजादी के बाद से किसी भी पार्टी ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर काम नहीं किया है. 2024 में हम लोग फ्री पानी, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. मंगलवार को पार्टी के 12 साल हो जाएंगे. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. हर जगह दिल्ली के मॉडल को पसंद किया जा रहा है. हम खुश हैं कि आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है.
–
डीकेएम/एबीएम