‘भैया की सरकार आएगी तो कट्टा-फिरौती, यही सब चलेगा’, पीएम मोदी ने किया बिहार की जनता को सतर्क

औरंगाबाद, 7 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने औरंगाबाद की जनसभा में राजद पर निशाना साधा और कहा कि ‘जंगलराज वालों’ के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है. उन्होंने बिहार की जनता को सतर्क करते हुए कहा कि ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि ‘भैया की Government’ आएगी तो कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा. लेकिन बिहार में ‘कट्टा Government’ नहीं चाहिए.

औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने अनुग्रह बाबू और जगदेव बाबू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद त्याग और बलिदान की धरती है. मैं इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है. पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह दिखाता है कि एनडीए Government की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है.

जनता के सामने एनडीए Government का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है, कहीं टूरिज्म का विकास हो रहा है, कहीं टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है और कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जहां जैसा सामर्थ्य है, वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है.

Government के फैसलों को गिनाते हुए पीएम मोदी बोले, “कहा था राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया. वादा किया था कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी और अनुच्छेद 370 हटा दिया गया. बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में Pakistan को तबाह होते हुए देखा.”

इसी तरह Prime Minister मोदी ने गिनाया कि उनकी Government में नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसके अलावा, सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का वादा पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि 11 सालों में, हमारे रिटायर्ड फौजी भाइयों-बहनों और उनके परिवारों को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है.

इसी बीच, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. उन्होंने कहा, “औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा साक्षी है. यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का राजद ने अपमान किया. राजद ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वो पिछले 35–40 सालों से जीत नहीं पाई है. राजद ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर Chief Minister की उम्मीदवारी छीन ली.”

उन्होंने आगे कहा, “जो लोग अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, क्या वो बिहार की जनता के सगे हो सकते हैं?”

डीसीएच/