![]()
कोलकाता, 21 नवंबर . पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की है कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया जाएगा. इस पर BJP MP ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है तो हम वहां मंदिर बनाएंगे और रामलला को वापस लाएंगे.
से बातचीत करते हुए ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि बाबर कौन था? बाबरी मस्जिद क्यों चाहिए? वह एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ होगा तो हमें सोचना पड़ेगा. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई लुटेरे के नाम पर मस्जिद बनाता है तो यह दुर्भाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को बांट दिया है. वह सिर्फ एक धर्म की राजनीति करती हैं और उन्हें अपना वोट बैंक बनाकर रखा हुआ है. यही वजह है कि जनता उनसे दुखी है. वह सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के लिए सोचती हैं. यही उनका अंतिम कार्यकाल है. अब कुछ भी करने लायक नहीं रहेंगी, क्योंकि कांग्रेस, सीपीआई की तरह उनकी पार्टी भी अब सत्ता में नहीं आएगी.
वहीं BJP MP अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि मंदिर और मस्जिद कोई भी बना सकता है लेकिन धर्म और धर्मस्थल को लेकर राजनीति टीएमसी करती है. जब 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, उसको लेकर टीएमसी विधायक मस्जिद बनाने की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने मुस्लिम भाई-बहनों के लिए किया ही क्या है?
उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने सिर्फ मुस्लिमों का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके लिए क्या किया? सिर्फ मस्जिद बनाने की बात कहकर मुस्लिमों का भला नहीं कर रहे हैं. टीएमसी उनके हाथ में बम और बंदूक पकड़ा रहे हैं.
–
एएमटी/वीसी