नई दिल्ली, 25 सितंबर . आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के सीएम का पदभार ग्रहण करते समय मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक और कुर्सी लगाकर बैठी थीं. उन्होंने उस कुर्सी को खाली छोड़ दिया, जिस पर अरविंद केजरीवाल बैठा करते थे. इस पर हमलावर होते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसे देश के हिंदुओं का अपमान बताया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “आतिशी मुकाबला कर रही हैं, अपने राजनीतिक और भ्रष्टाचारी गुरु अरविंद केजरीवाल से कि कैसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया जाए. आतिशी भली भांति जानती हैं कि वह पूर्व भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का महिमा मंडन नहीं करेंगी, तो तीन महीने तक वह आम आदमी पार्टी की नेता नहीं रह पाएंगी, न ही वह दिल्ली की ‘पपेट’ मुख्यमंत्री रह पाएंगी. दुख और पीड़ा की बात यह है कि जो लोग अफजल का महिमा मंडन करते थे, जो लोग भगवान राम के मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात करते थे, वे लोग आज करोड़ो हिंदुओं का फिर से अपमान कर रहे हैं. एक ऐसे व्यक्ति को भगवान राम से जोड़कर देखना, जो 40 करोड़ के शीश महल में रहता हो. एक ऐसा व्यक्ति जो दारू घोटाले के मामले में किंगपिन है, उसके लिए ऐसे शब्द बोलकर आतिशी और आम आदमी पार्टी ने यह बता दिया है कि वह हिंदुओं के लिए पाप हैं.”
कर्नाटक में मुडा घोटाले पर सिद्धारमैया के बयान पर उन्होंने कहा, “सिद्धारमैया कर्नाटक के इतिहास में अभी तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपनी पावर और पोजीशन का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी और बेटे को नाजायज फायदा देने की कोशिश की है. राहुल गांधी सिर्फ संविधान लेकर घूमते हैं, वह आज अपने सीएम का इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं? क्योंकि इस पूरे भ्रष्टाचार का आदेश ही राहुल गांधी देते हैं. सिद्धारमैया से कर्नाटक की जनता यह सवाल पूछ रही है कि जब वह विपक्ष में थे, तो वह इन्हीं आरोपों के ऊपर सरकार का इस्तीफा मांगते थे. विधानसभा भंग करने की बात करते थे. आज वह बिल्कुल शांत हैं. इससे सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी में किंग ऑफ करप्शन बनने की एक होड़ है, जिसमें सिद्धारमैया राहुल गांधी को पीछे छोड़ना चाहते हैं.”
–
पीएसएम/