![]()
चंडीगढ़ , 25 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पवन बंसल ने Tuesday को चंडीगढ़ में आर्टिकल 240 के संबंध में कहा कि अगर इसे लागू किया जाता है, तो इसके भयावह नतीजे सामने आ सकते हैं.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि इसके लागू होने से चंडीगढ़ की स्थिति बेहतर हो सकती है, वो बिल्कुल गलत बोल रहे हैं. उन्हें इस बारे में उचित जानकारी नहीं है. अगर इसे चंडीगढ़ में लागू कर दिया गया, तो इसके भयावह नतीजे सामने आएंगे और इसका सीधा असर लोगों के हितों पर पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर चंडीगढ़ में आर्टिकल 240 लागू कर दिया गया, तो चंडीगढ़ से संबंधित कानून सीधे शीर्ष स्तर पर चर्चा के बाद ही लागू कर दिए जाएंगे. इस पर खुलकर चर्चा नहीं हो पाएगी. लोगों का प्रतिनिधित्व ही खत्म हो जाएगा. कोई खुलकर इस पर कुछ कह नहीं पाएगा और निचले स्तर पर ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरा सुझाव है कि पंजाब के संबंध में ऐसा कानून बनाया जाए जिसमें यह प्रावधान हो कि पंजाब का शासन कैसे चलाएं ताकि लोगों को परेशानियां नहीं आएं. लोगों में आर्टिकल 240 को लेकर चिंता है. मौजूदा समय में स्टेट रूल में आप ऐसे ही किसी भी रूल में संशोधन नहीं कर सकते हैं.
आर्टिकल 240 के लागू होने के बाद आसानी से इन कानूनों में संशोधन कर सकते हैं. इसके लागू होने के बाद पहले की पूरी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी. अगर आर्टिकल 240 लागू हुआ तो कई तरह के खतरे पैदा हो सकते हैं. पता नहीं, क्यों इसे लागू करने से कई तरह के खतरे पैदा हो सकते हैं. कुछ लोग यह तर्क दे रहे हैं कि इसके लागू होने से कई तरह के फायदे होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सच्चाई यह है कि इससे किसी भी प्रकार का फायदा होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि पंजाब का चंडीगढ़ को लेकर हमेशा से ही रुख साफ रहा है. पंजाब ने हमेशा से ही चंडीगढ़ को अपना बताया, लेकिन Haryana ने इसे लेकर साफ कर दिया था कि हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप इसे अपने पास रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं. Haryana हमसे पानी मांगता है और कहता है कि अब हमारे पास पानी कहां पर है, हमें हिंदी स्पीकिंग एरिया दीजिए, जबकि पंजाब के पास कोई हिंदी स्पीकिंग एरिया नहीं है. आज जब आर्टिकल 240 को लेकर चर्चा हो रही है तो पंजाब के राजनेताओं को इस पर खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए.
–
एसएचके/वीसी