![]()
New Delhi, 23 नवंबर . चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने की खबरों पर शुरू हुए विवाद पर Union Minister एस. रवनीत सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए चंडीगढ़ जान से प्यारा है. पूरी भाजपा चंडीगढ़ के लिए है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि जल्द ही वहां चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने की चर्चा पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह अन्याय है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का अभिन्न हिस्सा है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि चंडीगढ़ को छीनने की कोशिश के गंभीर नतीजे होंगे.
इस विवाद पर Union Minister एस. रवनीत सिंह ने कहा कि कोई एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश करेगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आर्टिकल 240 की बात आने पर Chief Minister और अन्य नेता तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच जाते हैं. वे सोचते नहीं हैं और पढ़ते तक नहीं कि आखिर मामला क्या है. ये कह रहे हैं कि आर्टिकल 240 का मामला संसद भवन में जाना है. संसद भवन में तो हर मुद्दे पर चर्चा होती है. इसके बाद कुछ होता है.
चंडीगढ़ में आर्टिकल 240 को लेकर उन्होंने कहा कि यहां न तो एलजी को भेजने की बात हो रही है, न ही सीमा को लेकर कोई बात कही गई है. न तो वहां कोई कानून बन रहा है. कानून में भी परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. हर जगह 58 रिटायरिंग उम्र है, लेकिन चंडीगढ़ में 60 से 65 की उम्र निर्धारित की गई है. इसका फायदा लेने वाले भी पंजाबी ही हैं.
चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने और विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर Government से चर्चा करने के लिए कहा है. Government पूरी तरह क्लियर है. जब तक हम केंद्र में हैं, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के लोगों को जख्म दिए हैं, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. पंजाबियों के अंदर यह भावना रहती है, शायद अब भी केंद्र Government यही करेगी. अब केंद्र में Narendra Modi और अमित शाह बैठे हुए हैं, कोई भी चीज पंजाबियों के बिना इधर से उधर नहीं हो सकती.
वहीं यूनिवर्सिटी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. इसमें कोई शक करने की जरूरत नहीं है. Chief Minister और कांग्रेस पार्टी हमेशा से आग लगाने की कोशिश में रहती है. पंजाब को तबाह नहीं होने देंगे.
–
एएमटी/वीसी