पटना, 23 अगस्त . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि देश मे जागरण का नया अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं. विरोधी दल पिछड़े वर्गों की बात नहीं करते हैं. पिछड़े वर्गों को अगर किसी ने सम्मान दिया तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने दिया है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा यहां शहीद रामफल मंडल के शहादत दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमर शहीद रामफल मंडल ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि रामफल मंडल को शहीद का दर्जा मिलेगा. हम धानुक समाज के चरणों में प्रणाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि रामफल मंडल ने देश के लिए अपनी जान दी. उनसे झूठ बोलने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं बोला. रामफल मंडल ने कहा था कि देश के लिए मर जाऊंगा, झूठ नहीं बोलूंगा. एक रामफल मंडल मरेगा तो हजार पैदा होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. नीट जैसी परीक्षा में 27 प्रतिशत का आरक्षण अति पिछड़ों को मोदी सरकार ने दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में गरीबों के लिए 13 लाख मकानों का निर्माण होगा. अगले चार साल में काम पूरा होगा. बहनें अब लाचार, कमजोर नहीं होंगी बल्कि लखपति होंगी. महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा जल्द पूरा करेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सदैव पिछड़े वर्गों को सम्मान देती है. इस दौरान उन्होंने अमर शहीद रामफल मंडल को शहीद का दर्जा देने की घोषणा भी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व मंत्री होने के नाते वह जल्द इसकी संचिका मंगाकर काम करा देंगे.
–
एमएनपी/एकेजे