![]()
Mumbai , 19 नवंबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा आतंकी डॉ. उमर को गुमराह युवक बताने पर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इसका कड़ा विरोध किया है. भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने इमरान मसूद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई शिक्षित व्यक्ति विस्फोट करता है और भटका हुआ है तो ऐसे लोगों को रास्ते पर गोली मार देनी चाहिए.
भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने से बातचीत में कहा कि जघन्य अपराधी को भटका हुआ युवक बोलना कांग्रेस की पुरानी पैतरेबाजी है. यह नया India है, ऐसे शब्दों के झांसे में जनता आने वाली नहीं है.
भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे बिहार और देश भर में उत्साह है. बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi की विकास नीतियों को अपनाया है और Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन को स्वीकार किया है. लोग कह रहे थे कि इतने लंबे कार्यकाल के कारण सत्ता विरोधी लहर एक चुनौती होगी, और कई Political विश्लेषकों की राय इससे अलग थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ा गया. जिस प्रकार से प्रदेश की जनता ने मतदान किया, इससे साफ है कि बिहार की जनता जागरूक और खुश है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 95 बार चुनाव हार चुकी है. यह अपने में एक रिकॉर्ड है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आत्मचिंतन करने और राहुल गांधी को समझाने की आवश्यकता है. देश की संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को बदनाम करके राजनीति नहीं कर सकते.
वहीं, उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कहा कि इन लोगों ने खुद को देश का राजा समझ रखा था. अभी भी ये उसी मानसिकता में हैं. इन्होंने देश के न्याय और चुनाव तंत्र को अपनी बपौती समझने का काम किया है. जब इनके हाथ से चीजें निकल रही हैं तो उसके जाने का गम है. चुनाव हारने के बाद इस तरह की बातें उचित नहीं हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को महा जीत दिया है.
–
एएसएच/डीकेपी