जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है तो पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोली जाएं : महबूबा मुफ्ती

जम्मू, 13 फरवरी . जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महबूबा मुफ्ती ने पार्टी को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार नाकाम साबित हुई है. जरूरत है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों के लोग अपने अधिकार हासिल करने के लिए एकजुट हों. पीडीपी ने हमेशा जम्मू के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जम्मू में अपराध की दर काफी बढ़ गई है.

पीडीपी प्रमुख ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से लोगों के अधिकार छिन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोलने का भी आग्रह किया.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है. इसलिए, मैं उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच सभी रास्ते खोलने के लिए कहती हूं. पाकिस्तानियों को यहां आने दें और देखें कि हम कैसे रहते हैं और हमारे पास यहां क्या है.

अखनूर में आईईडी विस्फोट की घटना के साथ-साथ उन्होंने कठुआ और सोपोर में हुई हत्याओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बैठकें तो हो रही हैं, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे को सुलझाने के लिए ऐसी कोई बैठक नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जिंदा रखकर वोट हासिल करना चाहती है. अगर पाकिस्तान इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहता है, तो यह भी भाजपा के लिए अच्छा है कि जम्मू-कश्मीर में विस्फोट और हत्याएं हों, ताकि वे देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठा सकें.

एकेएस/एकेजे