खुफिया रिपोर्ट के बाद आईडीएफ ने खान यूनिस में हमास नेता याह्या सिनवार की तलााशी की तेज

तेल अवीव, 11 मार्च . इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के वरिष्ठ नेता याह्या सिनवार की तलाश में दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है.

सिनवार के इलाके में छिपे होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद रविवार रात से आईडीएफ ने कार्रवाई तेज कर दी है.सिनवार को इजराइल में पिछले साल सात अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है.

खान यूनिस क्षेत्र हमास का आधार रहा है और याह्या सिनवार इसी क्षेत्र से आते हैं.

इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने याह्या सिनवार को मृत या जीवित पकड़ने के प्रयास में क्षेत्र को निशाना बनाया है और क्षेत्र में कई भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया है.

इजराइल के रक्षा मंत्री के कार्यालय के सूत्रों ने को बताया कि शिन बेट ने खान यूनिस क्षेत्र में सिनवार की मौजूदगी की सूचना दी है.

युद्ध शुरू होने पर इज़राइल के रक्षा मंत्री यूव गैलेंट ने खुले तौर पर याह्या सिनवार की हत्या का आह्वान किया था और सात अक्टूबर के नरसंहार और अपहरण के लिए उसे दोषी ठहराया था.

इज़राइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने को बताया कि रविवार देर रात से सैनिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

/