आईसीएसई और आईएससी के छात्रों को अब डिजिलॉकर पर भी मिलेगी मार्कशीट

नई दिल्ली, 7 मई . आईसीएसई बोर्ड के दसवीं और आईएससी बोर्ड के बारहवीं के छात्र अब डिजिलॉकर के माध्यम से आसानी से रियल टाइम में अपनी मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

अब छात्र आसानी से डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर कहीं और कभी भी दसवीं दस्तावेज डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तहत डिजिलॉकर एक क्रांतिकारी प्लेटफॉर्म है. यह बोर्ड, यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थाओं को डिजिटल फॉर्मेट में शैक्षणिक रिकॉर्ड जारी करने के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और इको-फ्रेंडली समाधान उपलब्ध कराता है.

इस साल आईसीएसई बोर्ड में 2,43,617 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 2,42,328 पास हुए हैं. वहीं, आईएससी में 99,901 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 98,088 पास हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा, “3.43 लाख से अधिक छात्र अब परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद डिजिलॉकर पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जारी मार्कशीट और प्रमाणपत्र जैसे अपने शैक्षणिक उपलब्धियों तक निर्बाध रूप से पहुंच सकते हैं.”

/