नई दिल्ली, 12 मार्च . गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) और एनसीबी के साथ मिलाकर अरब सागर में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर छह पाकिस्तानियों को भारी मात्रा में ड्रग के साथ पकड़ा. इस ऑपरेशन में 480 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त की गई.
कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त की है. यह जॉइंट 11-12 मार्च को रातभर ऑपरेशन चलाया गया.
कोस्ट गार्ड ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अरब सागर में एक नाव को ट्रेस किया. पाकिस्तानी नाव के छह चालक दल को करीब 480 करोड़ रुपये की लगभग 80 किलोग्राम ड्रग के साथ पकड़ा.
नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में आईसीजी जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में पकड़ा गया.
ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे तालमेल का प्रदर्शन नजर आया. यही वजह है कि पिछले तीन सालों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई अब तक कि यह 10वीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपये की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ को पकड़ा है.
–
एफजेड/एसजीके