Wednesday , 29 March 2023

ICAI CA May-June 2023: सीए मई-जून एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद, एडमिट कार्ड एग्जाम से 15 दिन पहले जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) कल, 10 मार्च, 2023 को सीए मई-जून (Chartered Accountant (CA) May-June 2023 परीक्षा के लिए ओपन करेक्शन विंडो को बंद कर दोगा.

कैंडिडेट्स, जिन्हें लगता है कि उनके आवेदन पत्र भरने के दौरान कोई गलती हुई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं. सीए मई-जून परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 4 मार्च, 2023 को खोली गई थी.

एग्जाम शेड्यूल

सीए परीक्षा मई 2023 के लिए, फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 2023 के 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कोर्स के लिए परीक्षा 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को ग्रुप I और ग्रुप II के लिए 12, 14, 16 और 18 मई को होगी. फाइनल कोर्स की परीक्षा 2, 4, 7 और 9 मई को और ग्रुप II के लिए 11, 13, 15 और 17 मई को होगी.

आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

  • आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां ई-सर्विसेस लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें.

Check Also

पत्नी व 3 बेटियों की हत्या कर फंदे पर झूला युवक

बुरहानपुर . किराना दुकानदार ने पत्नी और तीन बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी. …