पाकिस्‍तान विश्‍वास करने के काबिल नहीं : इब्राहिम हुसैन

अलीगढ़, 23 जून . ईरान-इजरायल में बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका के ईरान पर हमला करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. Pakistan ने दावा किया है कि उसे मालूम था कि अमेरिका ईरान पर हमला करेगा. उसने यहां तक कहा है कि अमेरिका ने इस हमले के लिए उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना चौधरी इब्राहिम हुसैन ने Monday को कहा कि Pakistan विश्वास करने के काबिल नहीं है.

मौलाना चौधरी इब्राहिम हुसैन ने समाचार एजेंसी से कहा कि Pakistan दोहरे चरित्र वाला देश है. वह किस समय क्‍या फैसला ले कोई नहीं जानता. Pakistan पर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका को हवाई क्षेत्र देना विश्वासघात है.

Pakistan में आतंकी अड्डे होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत Pakistan में स्थित आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. Pakistan की छवि ऐसी है कि उसे आतंकवाद के लिए जाना जाता है.

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर मौलाना चौधरी इब्राहिम हुसैन ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि हमारी Government आतंकवाद को खत्म करने में पूरी तरह सक्षम है. अगर आतंकवादी छिपने के लिए भूमिगत भी हो जाते हैं, तो हमारी Government उन्हें ढूंढ़ने और सजा देने की ताकत रखती है.”

ईरानी President के साथ पीएम मोदी की बातचीत पर मौलाना चौधरी इब्राहिम हुसैन ने कहा, “यह उनके (Prime Minister मोदी के) वैश्विक सम्मान और लोकप्रियता का जीता जागता सबूत है. वह उनकी अंतर्दृष्टि और नेतृत्व के लिए पहचाने जाते हैं.”

Prime Minister Narendra Modi और ईरान के President मसूद पेजेश्कियन के बीच Sunday को बातचीत हुई. इस दौरान मोदी ने ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष को लेकर India की ओर से गहरी चिंता जताई और तनाव को संवाद तथा कूटनीति के माध्यम से तत्काल कम करने की अपील की.

एएसएच/एकेजे