पटना, 28 दिसंबर . मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पुल निर्माण विभाग के पूर्व एमडी और आईएएस संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने संजीव हंस के करीबी और पुल निर्माण विभाग के पूर्व जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की.
सूत्रों के मुताबिक, गया के दो और पटना के एक स्थान पर ईडी ने छापेमारी की. इस दौरान लोगों से पूछताछ भी की गई.
बोधगया के एक होटल और गया के गोदावरी स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची और जांच की. पटना के दानापुर के गोदावरी पैलेस में दीपश्री प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में भी जांच की गई. यहां भी पूछताछ की गई.
बताया जाता है कि ईडी की कार्रवाई पैसों और संपत्ति के लेन-देन से संबंधित है. तथागत होटल को पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार या उनके रिश्तेदार का बताया जा रहा है. ईडी की टीम इंजीनियर सुनील कुमार की संपत्तियों और कागजात की जांच कर रही है.
छापेमारी के इस मामले को आईएएस संजीव हंस से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, अभी तक इन छापेमारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
छापेमारी के दौरान किसी के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजीव हंस फिलहाल न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल में हैं. इससे पहले संजीव हंस की लाखों रुपए की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.
–
एमएनपी/एबीएम