मैं अन्याय के खिलाफ उठाऊंगा आवाज, करावल नगर की जनता है साथ : मोहन सिंह बिष्ट

नई दिल्ली, 12 जनवरी . भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है.

भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट काटे जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रविवार को से खास बातचीत में कहा, “निश्चित रूप से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और क्षेत्र के जो काम रुके हैं, उन कामों को आगे बढ़ाना है, यही मेरा पहला उद्देश्य है. मैं करावल नगर की जनता को साल 1998 से जानता हूं और यहां के लोगों ने हमेशा ही मुझे आशीर्वाद दिया है. यहां के विकास कार्य के लिए मेरे पैर पीछे नहीं हटेंगे और लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. यह समय बताएगा कि आगे चलकर मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है, लेकिन करावल नगर की विधानसभा की आवाज बनने के लिए मैं दिल्ली विधानसभा जरूर पहुंचूंगा.”

मोहन सिंह बिष्ट ने दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, “मैं दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लडूंगा. मेरे करावल नगर के लोगों से पारिवारिक रिश्ते हैं और मैं यहां लोगों को नहीं छोड़ना चाहता हूं. मैं दूसरी जगह चुनाव क्यों लड़ूं? जिस जगह पर पहले विकास कार्य नहीं होते थे, वहां मैंने विपरीत परिस्थितियों में काम करके दिखाया है. अब विधानसभा की एक रिपोर्ट देख लीजिए, जिसमें बताया गया कि करावल नगर के लिए एक रुपये का भी बजट जारी नहीं किया गया है. लेकिन, अब आप करावल नगर में घूमकर देख लीजिए, पता चल जाएगा कि यहां चारों तरफ विकास के काम हो रहे हैं.”

उन्होंने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं अपने साथ अन्याय होने नहीं दूंगा और इसके खिलाफ जरूर आवाज उठाऊंगा. मैं यह भी बताऊंगा कि जमीनी आदमी की हकीकत क्या है?”

भाजपा विधायक ने आगे कहा, “मेरे साथ यहां की जनता खड़ी है. पिछली बार मैं 97 हजार से अधिक वोटों से जीता था. इस बार मैं एक लाख से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज करूंगा. मैंने पहले ही साफ कह दिया है कि अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठूंगा और अपना संघर्ष जारी रखूंगा. कुछ भी हो जाए, लेकिन मेरा फैसला अडिग है. मैं चुनाव में जरूर उतरूंगा.”

एफएम/केआर