‘स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए’, सीएम योगी का बच्ची संग बातचीत का वीडियो वायरल

लखनऊ, 23 जून . यूं तो हर दौरे, निरीक्षण, कार्यक्रम में बच्चों को देख उत्तर प्रदेश के Chief Minister उनसे मिलते, हालचाल जानते, पढ़ाई के बारे में पूछते, फिर चॉकलेट देते है, लेकिन Monday को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल Monday एक बच्ची ने सीएम योगी से स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई. जिसके बाद सीएम योगी बच्ची की बात सुनकर मुस्कुरा जाते है.

इतना ही नहीं बच्ची से Chief Minister के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो सीएम बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे.

Monday को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्ही बच्ची अपनी बात लेकर Chief Minister योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची. हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे Chief Minister जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा.

इसके बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने वाची से पूछा कि तुम, स्कूल नहीं जाना चाहती है. इस पर बच्ची बोली- “नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं. मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो.” Chief Minister ने पूछा, “किस क्लास में. 10वीं या 11वीं में”, बच्ची ने फिर उत्तर दिया- “अरे, मुझे नाम नहीं पता.” इस पर Chief Minister ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ.

सोशल मीडिया पर सीएम योगी का बच्ची संग इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Chief Minister का यह रूप देख ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे. मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई. मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें. जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा. Chief Minister से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि सीएम योगी मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी.

बता दें कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 65 से अधिक पीड़ित पहुंचे. Chief Minister हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्या सुनी, प्रार्थना पत्र लिया और उन्हें अहसास कराया कि हर समस्या में सरकार साथ खड़ी है. Chief Minister ने निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. Chief Minister ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार विगत 8 वर्ष से इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है.

जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, शिक्षा, आवास, आंगनबाड़ी, कब्जा आदि से जुड़े अनेक मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर Chief Minister ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता की समस्या सुनते हुए सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी.

एसके/एएस