बहन विनेश का हौसला बढ़ाने पेरिस जाना चाहता हूं, खेल मंत्रालय मदद करे : हरविंद्र फोगाट

चरखी दादरी, 30 जुलाई . भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने अपने भाई हरविंद्र फोगाट के वीजा के लिए खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी है. इस पर महिला रेसलर के भाई हरविंद्र फोगाट ने कहा कि हम विनेश को हौसला देना चाहते हैं और खेल मंत्रालय से अपील करना चाहता हूं कि हमें वीजा दिलाने में मदद करे.

महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने पूरे मामले को लेकर कहा, विनेश ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इसके बाद मैने वीजा अप्लाई किया था ताकि हम ओलंपिक मैच के दौरान विनेश के साथ मौजूद रहे. लेकिन 3 जुलाई को वीजा रिजेक्ट हो गया था. मैने फिर 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है. इसमें भी संशय बना हुआ है.

फ्रांस एंबेसी ने वीजा कैंसिल करते समय ये कारण बताया कि आपका कोई मोटिव नहीं है और स्वदेश वापसी नहीं करोगे. हरविंद्र ने इसको लेकर साफ किया कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, मैं सिर्फ ओलंपिक में अपनी बहन का हौसला बढ़ाने जाना चाहता हूं.

बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट टोक्यो व रियो ओलंपिक में चोट के चलते देश के लिए मेडल नहीं जीत पाई. इस बार पेरिस ओलंपिक में उनसे पदक जीतने की पूरी उम्मीद है. विनेश फोगाट को कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग में मेडल की प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं.

विनेश फोगाट ने भी भाई का वीजा बनवाने के लिए एक्स हैंडल पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी और साथ ही फ्रांस की सरकार के सामने भी गुहार लगाई है. उन्होंने भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास से अपील करते हुए वह कहा है कि वह उनके भाई को वीजा दे दें ताकि वह विनेश के मैचों के समय पेरिस में मौजूद रह सके.

एससीएच/आरआर