मैं एक्टर्स को समझता हूं, ये गुण मैंने हंसल सर से सीखा : जय मेहता

मुंबई, 24 अप्रैल . वेब सीरीज ‘लुटेरे’ के निर्देशक जय मेहता ने कहा है कि वो ऐसे डायरेक्टर हैं, जो एक्टर्स को समझते हैं और उनके अनुसार स्क्रिप्ट के दायरे से बाहर क्या हो सकता है, इस पर भी गंभीरता से विचार करते हैं.

सीरीज में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर, आमिर अली और अन्य शामिल हैं. यह जहाज के कप्तान के रूप में रजत कपूर और समुद्री डाकुओं की आपराधिक विरासत के साथ उनके संघर्ष की कहानी है.

एक्टर्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर जय मेहता ने कहा, ”मैं जिस प्रक्रिया का पालन करता हूं, उसे मैंने हंसल सर से सीखा है कि हम किसी एक्टर को इसलिए चुनते हैं ताकि यह देख सकें कि वे क्या ला सकते हैं. एक्टर हमारे सहयोगी हैं और हमारे साथ शो के निर्माता भी हैं.”

इसके बाद उन्होंने शो के एक सीन का उदाहरण दिया.

उन्होंने कहा, ”लुटेरे के एक सीन में जहां विवेक गोम्बर का किरदार पहली बार जहाज के कप्तान रजत के किरदार से मिलता है, इसे अलग तरह से लिखा गया था, लेकिन हमने उनसे वही करने को कहा जो वे सोचते हैं कि उन्हें करना चाहिए. मैं ऐसा निर्देशक हूं, जो अभिनेताओं को समझता है. पहले हम अपने एक्टर्स के साथ सीन शूट करते हैं और फिर मैं अपने सिनेमैटोग्राफर की मदद से उस सीन को भी देखता हूं, जो उनके अनुसार होने चाहिए.”

अपने पिता से उन्होंने जो सीखा है, उसके बारे में विस्तार से बताते हुए जय मेहता ने कहा, ”मैं उनकी प्रतिक्रिया और राय को वास्तव में गंभीरता से लेता हूं और यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि सेट पर सभी के लिए मायने रखता है. उनके पास काफी अनुभव है और जब मैंने उनके साथ स्कैम सीरीज का सह-निर्देशन किया, तो मेरी सीखने की क्षमता बहुत बढ़ गई. मुझे अभी भी उनसे बहुत कुछ सीखना है. वह सेट पर हमेशा शांत रहते हैं, मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा.”

‘लुटेरे’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

पीके/