‘मैंने अब तक परिणाम नहीं देखा’, दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बोली प्रियंका गांधी

कन्नूर, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं दिल्ली चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खुला है. इसी बीच दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है.

केरल के कन्नूर पहुंची प्रियंका गांधी से मीडिया ने दिल्ली चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने अब तक परिणाम नहीं देखा है.

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

इससे पहले दिल्ली चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिलने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर इशारों ही इशारों में कटाक्ष किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “और लड़ो आपस में.”

वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.

दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, 60.54 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी (आप) ने एकतरफा जीत हासिल की.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में ‘आप’ को 53.57 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी और 38.51 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही और उसे सिर्फ 4.26 फीसदी ही वोट मिले थे.

एसके/