‘मन की बात’ को मैंने हमेशा संजोकर रखा है : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 29 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसे मैंने हमेशा संजोकर रखा है, क्योंकि यह भारत के लोगों का जश्न मनाता है. मुझे खुशी है कि सालों से यह सकारात्मकता और सामूहिक भलाई का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में उभरा है.”

इससे पहले माय गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के एक्स अकाउंट से मन की बात के 10 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया गया था. इसमें लिखा था, “मन की बात के 10 साल पूरे होने का जश्न! एक दशक तक इस प्रतिष्ठित रेडियो शो ने भारत को जोड़ा और प्रेरित किया. सामुदायिक भागीदारी की आधारशिला, यह हमें एक ऐसा राष्ट्र बनाने का अधिकार देता है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे. प्रभावशाली बातचीत के कई और साल आने वाले हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 114वीं एपिसोड को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का एपिसोड भावुक करने वाला है. कारण यह है कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “दस साल पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुई थी. यह कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दस साल पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगाI इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकताI करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा I उन्होंने देश के कोने-कोने से जानकारियां उपलब्ध कराईं I श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं.”

एफएम/सीबीटटी