मुंबई, 20 फरवरी . अभिनेता जॉय सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा बदलते समय के साथ खुद को विकसित और बदलने का प्रयास किया है, उनका मानना है कि परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बदलना सही है.
लीगल ड्रामा ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ में देव की भूमिका निभाने वाले जॉय का मानना है कि प्रत्येक चरित्र एक अनोखी यात्रा है.
जॉय राजदीप रायसिंघानी (संजय नाथ द्वारा अभिनीत) के छोटे भाई देव रायसिंघानी की भूमिका निभा रहे हैं. देव सबसे सफल कानूनी फर्मों में से एक का हिस्सा है, उस पर उसके भाई का साया है. देव को लगता है कि वह अपने भाई के विपरीत अवसरों से वंचित है और अपनी मां से पहचान के लिए तरस रहा है.
जॉय ने कहा, “मैंने हमेशा बदलते समय के साथ विकसित होने का प्रयास किया है, यह विश्वास करते हुए कि अनुकूलनशीलता लंबे समय तक आपको बचाए रखती है. मैंने थिएटर नाटकों, फिल्मों और टेलीविजन से लेकर ओटीटी की दुनिया तक विभिन्न प्लेटफार्मों पर काम किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरे सामने देव रायसिंघानी की भूमिका पेश की गई, तो मैंने उस किरदार से अपनी तुलना नहीं की. मेरा दृढ़ता से मानना है कि प्रत्येक भूमिका एक अनूठी यात्रा है, प्रत्येक चरित्र समानता और असमानता दोनों के साथ अद्वितीय है.”
शो में जेनिफर विंगेट, करण वाही और रीम शेख की तिकड़ी शामिल है. यह शो सोनी लिव पर प्रसारित होता है.
–
एमकेएस/एबीएम