मैं किसी कलाकार की प्रतिभा नहीं बनाता, बल्कि प्रतिभाशाली एक्टर्स की खोज करता हूं: मोहित सूरी

Mumbai , 5 अगस्त . निर्देशक मोहित सूरी हमेशा अपनी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका देते हैं. आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों ने उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदारों से लोकप्रियता हासिल की. इस पर मोहित सूरी का कहना है कि वे प्रतिभाशाली कलाकारों को ढूंढकर सामने लाते हैं.

मोहित सूरी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने नए कलाकार अनीत पड्डा और अहान पांडे को लॉन्च किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और ये जोड़ी रातोंरात स्टार बन गई. इस सफलता पर से बात करते हुए मोहित ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप प्रतिभा बना सकते हैं. आप प्रतिभा की खोज कर सकते हैं.”

मोहित सूरी ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिभा एक तारे की तरह होती है, जो हमेशा आकाश में मौजूद रहती है. वह सिर्फ इसे ढूंढने का काम करते हैं, जैसे एक शोधकर्ता अपनी दूरबीन से खोजता है. ये हमेशा वही मौजूद रहते हैं, बस आपको इसे देखना और पहचानना होता है.”

उन्होंने कहा कि अगर वह इन कलाकारों को नहीं ढूंढ पाते, तो कोई और उन्हें ढूंढ लेता.

सुरी ने आगे कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति को प्रतिभा नहीं दे सकता, जिसके पास प्रतिभा नहीं है. मेरा काम है कि मैं दुनिया भर से फहीम अब्दुल्ला या अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों की खोज करता रहूं.”

बता दें कि अरिजीत सिंह और फहीम अब्दुल्ला बेहतरीन सिंगर हैं. उन्होंने ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज दी है.

मोहित ने कहा कि कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें उन्होंने पहचानने के बाद मौका दिया और उन पर आज भी विश्वास है कि वह हमेशा अपने करियर में शानदार काम करेंगे.

मोहित ने उदाहरण के तौर पर कुछ गायकों और संगीतकारों का जिक्र किया, जिन्होंने उनकी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई. इन कलाकारों में मिथुन जैसे संगीतकार और अरिजीत सिंह जैसे गायक प्रमुख हैं, जिनकी प्रतिभा मोहित ने सबसे पहले पहचानी.

मोहित ने कहा कि उनकी खोज ही उनके काम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इससे उन्हें सफलता की सही पहचान मिलती है.

मोहित ने कहा, ”मेरा काम किसी को नया मौका देना है, ना कि किसी को स्टार बनाने का दावा करना. वे इसे एक माध्यम के रूप में देखते हैं. जब ये कलाकार अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं, तो सच में असली खुशी मिलती है.”

पीके/एएस