नई दिल्ली, 11 नवंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है. मैं परिवारवाद नहीं करता. मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नहीं है. जिसे भी टिकट देंगे, सोच-समझकर टिकट देंगे, आपके सामने सिर्फ केजरीवाल होगा, 70 की 70 सीट पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा.
अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मुझ पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे थे, उन्हें मैंने गलत साबित कर दिया और मैं परिवारवाद में बिल्कुल विश्वास नहीं रखता हूं. बीजेपी वाले कोशिश कर रहे हैं कि साम दाम दंड भेद कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाओ. मुझे गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है, अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है. अब अमित शाह जी जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ. डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना, ये एक छलावा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई जगह इनकी डबल इंजन की सरकार है. लेकिन, दिल्ली की तरह बीजेपी शासित राज्यों में कहीं भी मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, मुफ़्त शिक्षा और मुफ़्त इलाज नहीं मिलता है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लगातार उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ खड़े होकर उनके लिए काम किया है.
–
पीकेटी/एबीएम