चेन्नई, 18 जुलाई . नंदिता दास सफल निर्देशक के साथ ही दमदार अभिनेत्री भी हैं. social media पर पोस्ट कर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आज भी एक्टिंग करने को लेकर उत्सुक हैं और लोग यह न समझें कि फिल्म निर्देशन करने के कारण वह अभिनय नहीं कर सकतीं.
नंदिता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिख अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, “लोग मुझसे पूछते हैं, ‘क्या आप अब भी अभिनय करती हैं?’ तो मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं, हां, मैं करती हूं! सिर्फ इसलिए कि मैं फिल्में निर्देशित करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं अभिनय नहीं कर सकती. आजकल लोग एक ही क्षेत्र में माहिर होने की तारीफ करते हैं, लेकिन कई चीजें करने वालों को कम में आंका जाता है. क्यों? अगर आपको कई चीजें करना पसंद है, तो इसमें बुराई क्या है? मैं अभिनय कर सकती हूं और मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छी हूं.”
उन्होंने अपनी फिल्मों की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
नंदिता ने बताया कि फिल्मों में कम दिखने के पीछे उनकी चयनात्मकता है. उन्होंने कहा, “आज अभिनय में दिखना और social media पर एक्टिव रहना भी जरूरी है. लेकिन, मैं अब अकेले में ज्यादा रहती हूं, जो मेरे लिए मददगार नहीं है. अगर कोई किरदार मुझे उत्साहित करता है, तो मैं अभिनय करती हूं, वरना नहीं. मेरी चयनात्मकता भी एक वजह है. लेकिन मेरे पास और भी कई काम हैं, इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है.”
नंदिता ने यह भी बताया कि कई यंग फिल्ममेकर उनसे अपनी फिल्मों के निर्माण के लिए मदद मांगते हैं. उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि मैं उनकी मदद कर सकूं, लेकिन मैं निर्माता नहीं बनना चाहती थी. मैंने सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए रचनात्मक आजादी के लिए निर्माण किया. मेरा ‘प्रोडक्शन ऑफिस’ अक्सर मेरी डाइनिंग टेबल ही होता है! अगर मेरे पास संसाधन हों, तो मैं नए फिल्ममेकर्स की कहानियों और आवाजों को समर्थन देना चाहूंगी.”
उन्होंने पोस्ट के अंत में कहा, “अगर अच्छे अभिनय के मौके मिलें या कोई मुझे फिल्म निर्माण के लिए संसाधन दे, तो मैं तैयार हूं. अगर आपके पास कोई सुझाव या अवसर है, तो मेरे पास भेजिए!”
–
एमटी/केआर