‘मुझे पहली गेंद पर विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी’: आर्चर

मुल्लांपुर, 6 अप्रैल . आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स की 50 रनों की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेना टीम को शुरुआत से ही बढ़त दिलाने और मैदान पर सभी को ऊर्जा देने में अहम भूमिका निभाता है.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैचों में आर्चर ने बिना विकेट लिए क्रमशः 76 और 33 रन दिए. लेकिन आर्चर ने गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स पर आरआर की जीत में 1-13 के स्पैल से खुद को भुनाया.

शनिवार को मुल्लांपुर में आर्चर ने अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को पहले ओवर में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता किया और फिर अर्शदीप सिंह को आउट करके आरआर को पंजाब के खिलाफ 3-25 के प्रभावशाली स्पैल से जीत दिलाई.

“ठीक है, मैंने सोचा कि, अगर मैं खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत दे सकता हूं, तो दूसरे छोर से गेंदबाज भी वही करेगा और उम्मीद है कि दबाव उन पर बना रहेगा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि गेंद को थोड़ा और स्विंग करना चाहिए था.”

आर्चर ने रविवार को आईपीएलटी20डॉटकॉम पर एक वीडियो चैट में यशस्वी जायसवाल से कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना होगा, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं फिर भी पहली गेंद पर विकेट लेने में सक्षम रहा और लय सेट कर पाया. इससे सभी को कुछ ऊर्जा मिली और मुझे खुशी है कि हमें अंत में जीत मिली.”

जायसवाल ने बताया कि आर्चर ने अर्शदीप को बाउंसर फेंकने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने हाफ-वॉली से उन्हें चकमा दे दिया. इस बारे में बताते हुए आर्चर ने कहा, “हां, जब मैं दौड़ रहा था, तो वह थोड़ा दूर की ओर बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने सोचा कि स्टंप पर ही गेंदबाजी करूं.”

45 गेंदों में 67 रन बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले जायसवाल ने आरआर को 200 के पार पहुंचाने में मदद करने वाली अपनी पारी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मेरे लिए हमेशा एक और पहाड़ चढ़ने के बारे में सोचना बहुत महत्वपूर्ण था. मुझे दबाव को झेलने और उसका आनंद लेने की जरूरत थी, क्योंकि निश्चित रूप से इस मैच में दबाव था.”

आरआर/