झज्जर, 8 अक्टूबर . हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. हरियाणा के नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है.
ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं जनता को धन्यवाद देता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. हरियाणा में हमारी लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. यहां इतिहास बनने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा कि कोई दल लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है.”
उन्होंने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पिछड़ने पर भी कहा कि इस बार भाजपा ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन हम बादली क्षेत्र में पीछे रह गए. वहां कांग्रेस जीत रही है और मैंने उनके नेताओं को बधाई दी है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी, लेकिन बाद में रुझान भाजपा के पक्ष में जाते दिखाई दिए, जिससे कांग्रेस के खेमे में मायूसी छा गई.
फिलहाल भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार की ओर अग्रसर है. भाजपा के कई प्रत्याशियों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है, जबकि कई सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
–
एफएम/