नई दिल्ली, 22 मई . जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हकीकत बयान करने के लिए गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की क्षमता पर पूरा यकीन है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस काम के लिए उन्हें सरकार ने जिम्मेदारी देकर भेजा है, वह कार्य को पूरा करेंगे और विदेश में पाकिस्तान की आतंकी सोच को जरूर एक्सपोज करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि जयराम रमेश और उनकी पार्टी कई तरह के अंतर्विरोधों और आंतरिक संघर्षों में फंसी हुई है. कांग्रेस का एक धड़ा सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है और सेना के पराक्रम को मजबूत करना चाहता है. लेकिन, दूसरा धड़ा हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखता है, जो सेना की भूमिका को कमतर आंकता है और पाकिस्तान को अलग-थलग करने के कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करता है.
विदेश भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस तरह के डेलिगेशन पहले भी जाते रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में भी डेलिगेशन गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ हमारे प्रतिनिधि पाकिस्तान को विश्व स्तर पर एक्सपोज करने में सफल होंगे.
पहलगाम आतंकी हमले को एक माह पूरे होने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस हमले के बाद भारत सरकार ने तत्परता दिखाते हुए आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने की रणनीति बनाई. सेना को सरकार ने कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी. हमें प्रसन्नता है कि सेना के पराक्रम और शौर्य ने उन सभी ठिकानों पर हमले किए जो आतंकवाद का गढ़ थे. सेना की कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत ने पहले भी कहा है कि यह युद्ध नहीं था. भारत ने इसे युद्ध की संज्ञा नहीं दी. लेकिन फिर भी अपने सीमित उद्देश्य को प्राप्त करने में भारत कामयाब रहा.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की तारीफ किए जाने पर जेडीयू नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें हल्के में ले सकती है. लेकिन, देश हल्के में नहीं ले सकता है.
–
डीकेएम/केआर