हर उस दिल की धड़कन के साथ हूं, जो हमारे देश के लिए धड़कती है- करिश्मा तन्ना

मुंबई, 10 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ा हुआ है. भारतीय सेना पाकिस्तान की हरकतों का करारा जवाब दे रही है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खुलकर सरहद पर देश की रक्षा करने वालों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इस कड़ी मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भारतीय सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि वह हम आपकी वजह से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा , ”जय हिंद, जय भारत.. इस समय, जो हम अपना जीवन सुख से जी रहे हैं. इसके पीछे हमारी सीमाओं पर खड़े बहादुर सैनिक हैं, जो अपना सब कुछ दांव पर लगाकर हमें सुरक्षित महसूस करा रहे हैं. हर सैनिक, हर अधिकारी, हर परिवार.. जो चुपचाप डटे हुए हैं, उनके प्रियजन हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं, उनके लिए धन्यवाद कहना बहुत छोटा लगता है. मैं भारत के साथ खड़ी हूं. हर जवान के साथ. हर उस दिल की धड़कन के साथ, जो हमारे देश के लिए धड़कती है. आपकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं. आपके साहस को सलाम करती हूं. भारत आपके कारण है. जयहिंद, जय भारतीय सेना.”

करिश्मा के अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के पोस्ट पर लिखा, “प्रिय भारतीय सेना, इन मुश्किल परिस्थितियों में मैं आप सभी को आपके अटूट साहस, बलिदान और समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. भारत की सुरक्षा व संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए आपकी लगातार की जा रही कोशिशें नजरअंदाज नहीं की जा सकती. देश मुश्किल हालातों से गुजर रहा है, ऐसे समय में भारतीय सैनिकों की हिम्मत और समर्पण आम लोगों को प्रेरणा और सकारात्मक उम्मीद दे रही है. गर्व और सम्मान के साथ भारत की रक्षा करने और मजबूती से खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. हम भारत और सशस्त्र बलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं! हमारे असली हीरो! जय हिंद!”

वहीं एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट पर लिखा था, ”जब किसी महिला के सामने उसके पति को मार दिया जाता है, तो पूरा देश केवल शोक नहीं करता, बल्कि जाग उठता है. आज ये दोनों महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी केवल फौजी अफसर की तरह नहीं बोलीं… बल्कि वे प्रतीक बन गईं उन हर महिलाओं की, जिन्होंने अपने दुःख को शक्ति में बदला, उन हर माताओं की, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए भेजा. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ बदला नहीं है, यह एक चेतावनी है: जब भारत के दिल पर चोट की जाती है, तो दुर्गा उठ खड़ी होती है. इस बार, वह दुर्गा आशीर्वाद देने नहीं, बल्कि बदला लेने के लिए आ रही है.”

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद की कार्रवाई को लेकर कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि अब भारत और पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है.

पीके/जीकेटी