नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में खुशी का माहौल है. दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की विधायक आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं.
रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “आज मैं इसलिए ज्यादा खुश हूं कि रेखा गुप्ता मेरी लोकसभा से विधायक हैं. शपथ समारोह भी मेरे क्षेत्र में हो रहा है, जो बहुत ही सुखद संयोग है. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जो नई सरकार बन रही है, वह निश्चित रूप से विकास की नई कहानी की शुरुआत कर रही है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जिन वादों का जिक्र किया, दिल्ली के सातों सांसद मिलकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे.”
उन्होंने रेखा गुप्ता को बहुत बधाई देते हुए कहा, “उनके संघर्ष को मैंने बहुत नजदीक से देखा है. मेरे चुनाव में उन्होंने बहुत मेहनत की थी, मुझे पूरा विश्वास है कि वह एक कुशल प्रशासक साबित होंगी. रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार बहुत अच्छा काम करेगी, जिसका बदलाव जल्द दिखाई देगा.”
पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “दिल्ली में हमारे सामने बहुत चुनौतियां हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में दिल्ली के साथ जो किया, आज की उसी का नतीजा है कि दिल्ली की स्थिति बदहाल है. जब मौसम परिवर्तन होता है, तो लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं हुआ. यह सब अपने आप में चुनौती है.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले एक सप्ताह से यमुना की सफाई का काम शुरू हो चुका है. यह इस बात को दर्शाता है कि देश के अन्य राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के जो परिणाम देखने को मिले, वे दिल्ली में भी जरूर देखने को मिलेंगे. हम हर वह काम करेंगे, जिससे सभी के चेहरे मुस्कुराते रहें और किसी की आंखों में आंसू नहीं आए.”
–
एससीएच/केआर