मैं नहीं हो रहा रिटायर, पार्टी का फैसला होगा सर्वमान्य : भूपेंद्र सिंह हुड्डा (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 22 अगस्त . चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होना है. जबकि, नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को होनी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने से खास बातचीत की.

सवाल : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की क्या तैयारी है?

जवाब : हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है. अब स्क्रूटनी कमेटी की मीटिंग के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी. हमें उम्मीद है कि 1 सितंबर के आस-पास उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है.

सवाल : हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है?

जवाब : सीटों को लेकर मैं दावा नहीं कर सकता लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि भारी बहुमत से हमारी सरकार बनने जा रही है.

सवाल : गठबंधन की आप कितनी संभावना देखते हैं?

जवाब : मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी खुद में सक्षम है. किसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. मैं मानता हूं कि पूर्ण और अच्छे बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.

सवाल : आपके और भाजपा के दस साल के कार्यकाल को आप कैसे देखते हैं?

जवाब : 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, नौकरी देने में, खेल और खिलाड़ी में, कानून व्यवस्था के मामले में पूरे देश में नंबर एक था. वहीं भाजपा के दस साल के कार्यकाल में राज्य में कोई काम नहीं हुआ. 10 साल में बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा, क्राइम अपने चरम पर है. नौकरी देने का सवाल ही नहीं है. दो लाख पक्की नौकरी सरकार ने खा ली. हमारी देश की पहलवान बेटियों को जंतर-मंतर पर धरना देना पड़ा, जिन्होंने विश्व में देश का नाम रौशन किया है. उनको अब तक न्याय नहीं मिला.

सवाल : क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी टिकट दे सकती है?

जवाब : देखिए, खिलाड़ी पार्टी के नहीं होते पूरे देश के होते हैं. इसी वास्ते हमने मांग की थी कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को खिलाड़ियों का मान-सम्मान करना चाहिए. इनको राज्यसभा भेजना चाहिए. इनकी फीलिंग हर्ट हुई है. ये वाकई गोल्ड मेडल लेकर आते. मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं कोई कमी रही है. हम खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पूरे देश को 36 मेडल मिले थे, जिसमें 22 केवल हरियाणा के थे. जबकि जनसंख्या केवल हमारी दो प्रतिशत है. हम लोगों को 6 ओलंपिक मेडल मिले हैं, जिनमें से साढ़े चार हरियाणा के हैं. टिकट देने का सवाल हाइपोथेटिकल सवाल है.

सवाल : क्या दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा की कमान संभाल सकते हैं?

जवाब : क्यों मैं कोई रिटायर हो रहा हूं. पार्टी जो फैसला करेगी, वो सबके लिए सर्वमान्य होगा. आई एम नॉट टायर्ड, नॉट रिटायर्ड.

सवाल : क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम पद का चेहरा हैं?

जवाब : कांग्रेस पार्टी की एक प्रक्रिया है, उसके अनुसार ही फैसला होता है. पहले विधायक चुने जाएंगे. उसके बाद ऑब्जर्वर आएंगे. हर विधायक से उनकी इच्छा पूछी जाएगी. उसके बाद हाईकमान को रिपोर्ट करेंगे. उसके बाद पार्टी फैसला करेगी. जो हाईकमान फैसला करेगी, वो हमें मंजूर होगा.

सवाल : टिकट बंटवारे को लेकर भीतरघात की खबरों को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब : मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबंदी नहीं है. कांग्रेस में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार होना प्राथमिकता है.

सवाल : क्या कुमारी शैलजा सीएम का चेहरा पार्टी की तरफ से हो सकती हैं?

जवाब : सबकी इच्छा हो, तो क्यों नहीं हो सकती हैं. विधायक और हाईकमान जिसके पक्ष में फैसला करेगा, वही सीएम होगा.

सवाल : आम आदमी पार्टी के हरियाणा में चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान होगा?

जवाब : मेरा मानना है कि कांग्रेस खुद में सक्षम है. कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. ‘आप’ से गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर था. प्रदेश स्तर पर कोई बात नहीं हुई है. लोकसभा के चुनावी नतीजों से मैं संतुष्ट हूं. 36 बिरादरी ने साफ संकेत दिये हैं कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी.

सवाल : हरियाणा में शिक्षक घोटाले में जैसी कार्रवाई हुई, क्या वैसी ही यूपी में भी होनी चाहिए?

जवाब : मेरा मानना है कि कहीं भी घोटाला हो, उसमें कार्रवाई होनी चाहिए. रोजगार कौशल निगम का एमडी भ्रष्टाचार में पकड़ा गया. उसकी भी जांच होनी चाहिए. एसआईटी बैठाते हैं पर रिपोर्ट नहीं आती है.

सवाल : दिल्ली शराब घोटाला हरियाणा में चुनावी मुद्दा बनेगा?

जवाब : हरियाणा में शराब घोटाला हुआ था. हमने उठाया था. सरकार ने एसआईटी बनाई थी लेकिन आज तक कोई उसकी रिपोर्ट नहीं आई.

सवाल : शराब घोटाला में सीएम केजरीवाल की संलिप्तता पाई गई. इस पर आपकी क्या राय है?

जवाब : यह मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है. उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन कोई भी काम राजनीतिक प्रतिशोध से किया जाए, वो प्रजातंत्र में नहीं होना चाहिए.

सवाल : क्या बीजेपी ने हरियाणा में जाटों के साथ अन्याय किया है?

जवाब : भाजपा ने जाटों के साथ ही नहीं सबके साथ अन्याय किया है, सारे समाज के साथ किया है. पूरे हरियाणा वासियों के साथ किया है.

सवाल : क्या जाट की अगुवाई में हरियाणा में सरकार बनेगी?

जवाब : कांग्रेस की नीति रही है, न जात पर ना पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर. सीएम चेहरा कौन होगा पार्टी फैसला करेगी. मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, तभी तो चुनाव लड़ रहे हैं.

सवाल : आज के राहुल गांधी को आप कैसे देखते हैं?

जवाब : राहुल गांधी मजबूत नेता बनकर उभरे हैं. लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. जब कांग्रेस की बहुमत आएगी तो वो पीएम पद के प्रबल दावेदार हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

एकेएस/निवेदिता शुक्ला/जीकेटी